विधायक की पहल पर औद्योगिक क्षेत्र में कार्य हेतु राशि स्वीकृत

271.82 लाख से बनेगी रोड, पुलिया और नाली
इटारसी। विकास में योगदान देने वाले औद्योगिक क्षेत्र को इस वर्ष बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। इसके लिए राज्य शासन ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल पर लगभग पौने तीन करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। विधायक डॉ. शर्मा ने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंध को पत्र लिखकर इस राशि से जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा (Industrial Area Kheda) में उद्यमियों का मूलभूत सुविधा में वृद्धि करने के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल पर राज्य शासन ने स्वीकृति दी और आयुक्त उद्योग विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा इटारसी के लिए 271.83 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। विधायक ने इस राशि से होने वाले कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने जीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र को पत्र लिखा है।
ऐसे हो गये थे हालात
औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा (Industrial Area Kheda) में अनेक प्रमुख उद्योग संचालित हैं। इस क्षेत्र में सड़क एवं नाली की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गयी थी और मार्ग में आवागमन में सुविधा हो रही थी। बारिश में पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी जिससे उद्योग संचालन में सुविधा होती थी। विधायक डॉ. शर्मा ने इस क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए राज्य शासन से राशि की स्वीकृति करायी और अब राशि का आवंटन भी हो गया है।
ये काम होंगे स्वीकृत राशि से
आद्योगिक क्षेत्र खेड़ा इटारसी में अधोसंचना विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि से 1150 मीटर सीमेंट-कांक्रीट रोड, 1680 मीटर आरसीसी ड्रेन नाली सहित आरसीसी ह्यूम पुलिया निर्माण के कार्य किये जाएंगे।
इनका कहना है…!
औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में कई प्रमुख उद्योग संचालित हैं। यहां रोड, डे्रनेज की स्थिति खराब हो गयी थी। राज्य शासन ने 271.83 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं। जल्द काम प्रारंभ हो, इसके लिए पत्राचार किया है। जल्द काम प्रारंभ करायेंगे ताकि यहां के कारोबारियों को परेशानी से निजात मिल सके।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक (Dr. Sitasaran Sharma, MLA)
कार्य के टेंडर हो गये हैं। एजेंसी को राशि भी दे दी गयी है। कोरोना की वजह से मजदूर आदि नहीं मिलने और अन्य कारणों से काम प्रारंभ नहीं हो सका हे। अब जल्द ही निर्माण एजेंसी से बात करके काम प्रारंभ कराया जाएगा।
केके रघुवंशी, जीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र होशंगाबाद (KK Raghuvanshi, GM District Industries and Trade Center Hoshangabad)