बेहद रोमांचक मैच में अमरावती ने सैफई उप्र को कराया

Post by: Rohit Nage

Amravati defeated Saifai Uttar Pradesh in a very exciting match.
  • बैंगलुरु कर्नाटक, अमरावती महाराष्ट्र और कुरुक्षेत्र हरियाणा ने जीते तीसरे दिन के मैच
  • नपा के तत्वावधान में डीएचए द्वारा अभा महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के तत्वावधान में यहां गांधी मैदान पर खेली जा रही अखिल भारतीय महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले गये। तीसरा मैच बेहद रोमाचंक रहा। एक वक्त तक मजबूती से 1-0 से आगे चल रही सैफई उत्तर प्रदेश की टीम को मैच के अंतिम पलों में अमरावती से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली और अमरावती ने एक गोल करके मैच बराबरी पर ला खड़ा किया।

8 सैकंड के नियम से मैच का फैसला कराया। इसमें पांच-पांच मौके मिले तो दोनों टीमें फिर बराबरी पर आ गयीं। फिर सडन डेथ में आखिरकार अमरावती ने एक गोल करके मैच अपने हक में कर लिया। पूरे वक्त दोनों टीमों ने बेहद शानदार हॉकी खेलकर दर्शकों को रोमांचित किया। आखिरकार जीत अमरावती के हाथ लगी।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच केनरा बैंक बैंगलुरु और इटारसी बी के मध्य खेला गया। इटारसी की बी टीम ने अपने से कहीं मजबूत टीम बैंगलुरु को कड़ी टक्कर दी। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दूसरे क्वार्टर में बैंगलुरु के एम चेलसी ने पहला गोल किया। इटारसी के मोहम्मद गाजी के पास पर गिरीश ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर रहीं। दूसरे हाफ में बैंगलुरु के पृथ्वीराज ने दूसरा गोल किया और अंतिम समय तक इस स्कोर का बनाये रखा। मैच में मीडिया से अनिल मिहानी, कृष्णा राजपूत, कन्हैया गोस्वामी, सुधांशु मिश्र, अरविंद शर्मा, शैलेन्द्र पाली, गिरीश पटेल, राजकुमार बावरिया, राजेन्द्र गोस्वामी, राकेश पटेल, रामबाबू अहिरवार, कुशल नवथले, खेमराज परिहार ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं।

दूसरा मैच हॉकी स्पोट्र्स क्लब रायपुर छत्तीसगढ़ और साई हॉस्टल कुरुक्षेत्र हरियाणा के मध्य खेला गया। इस मैच को हरियाणा ने 5-2 से जीता। डॉ. आरके चौधरी, डॉ. पीएम पहारिया, डॉ. केएल जैसवानी, डॉ. नमित चौहान, डॉ. गौरव चौबे, डॉ. अनिकेत सिंह, डॉ. रूपेश गौर, डॉ. आकाश साहू, अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष रमेश राजपूत और पूर्व अध्यक्ष संतोष गुरयानी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

तीसरा मैच बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरा रहा। अंतिम सीटी बजने तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रही। 8 सैकंड के शूट में अमरावती ने 4-3 से विजय हासिल की। मैच में वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, भरत वर्मा, डॉ. नीरज जैन, दीपक अठौत्रा, संदेश मालोनिया, अर्जुन भोला, पार्थ राजपूत, सौरभ मेहरा, हैप्पी शर्मा, संजय राय चौधरी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सैनी, रविन्द्र जोशी, जयराज सिंह भानू, डॉ. ताविश अरोरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

तकनीकि टीम एवं अम्पायर

मैचों में रूपेन्द्र सिंह झांसी और सैयद अली झांसी, प्रेम सिंह अमृतसर, रवि हरदुआ, अमित गुप्ता, साहिल चौरे, विशाल, प्रसारण टीम में अरुण रावर्ट, रोहित नागे शामिल रहे।

error: Content is protected !!