आजादी का अमृत महोत्सव: कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय में गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021-22. का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में वादन परकुशन, नानपरकुशन, समूह नृत्य एवं एकल शास्त्री नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के 6 महाविद्यालय शामिल हुए। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका पार्षद तेज कुमार गौर, प्रतिभा बैंक के सदस्य, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप मेहरा एवं युवा उत्सव प्रभारी जिला समन्वयक डॉ. संध्या राय उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र- छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है जिससे विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में सहायता मिलती है। नृत्य कला के माध्यम से विद्यार्थियों में देश की संस्कृति एवं लोक गीतों के प्रति जागरूकता लायी जाती है। युवा उत्सव की जिला समन्वयक डॉ. संध्या राय ने बताया कि नृत्य हमारी संस्कृति की पहचान एवं उत्साह बिखेरने का साधन है, नृत्य सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करता है, नृत्य कला हमारी संस्कृति की विरासत को संरक्षित करती है, विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र की कला व संस्कृति को पहचाने एवं उसे संरक्षित करने के लिए इसी तरह नृत्य कलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का प्रयत्न करना चाहिए। वहीं पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों को युवा उत्सव की शुभकामना देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में आपके व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा।

यह महाविद्यालय शामिल
महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव में सर्वप्रथम समूह नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले से 6 महाविद्यालय जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी, शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया, शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुखतवा, शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया एवं शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय ने अपनी प्रस्तुति दी।

एकल नृत्य के अंतर्गत
जिले के 6 महाविद्यालय जिसमें एन.ई.एस. महाविद्यालय होशंगाबाद, शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया, शासकीय कन्या वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुखतवा, शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया, शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद नें अपनी प्रस्तुति दी।

एकल नृत्य शास्त्रीय प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान कु. श्रुति पटवा शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद, द्वितीय स्थान कु. दिव्या अहिरवार एन.ई.एस. महाविद्यालय होशंगाबाद एवं तृतीय स्थान कु. अनिशा नागले शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया ने प्राप्त किया।

लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी, तृतीय स्थान शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया ने प्राप्त किया।

परकुशन वादन में
प्रथम स्थान उत्कर्ष तिवारी शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद, द्वितीय कु. शिवानी मर्सकोले शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद ने प्राप्त किया।

नान परकुशन वादन में
प्रथम स्थान उदित नारायण तिवारी पंडित रामलाल शर्मा महाविद्यालय होशंगाबाद, द्वितीय स्थान ऋतिक मालवीय शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद, तृतीय स्थान कु. मनीषा व्यास शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!