वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक में दो सदस्यों का अमृत महोत्सव मना

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सचिव डॉ व्हीके सीरिया के संचालन में गोठी धर्मशाला के कक्ष में हुई।
मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बैठक की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया की बैठक राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुई। माह में जन्म दिवस वाले डॉ व्हीके सीरिया को मंच की ओर से जन्मदिवस की बधाई देते हुए उपहार सामग्री भेंट की गई।
मंच के 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सदस्यों डॉ केएस उप्पल एवं श्रीमती आशा अग्रवाल के जन्म अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शाल एवं श्रीफल व उपहार सामग्री भेंट कर, बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गई।
साहित्यकार टीआर चौलकर ने काव्य पाठ किया। डॉ ज्ञानेंद्र पांडे की हास्य व्यंग की रचना ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। आगामी 1 जनवरी 2023 को मंच का स्थापना दिवस साईं कृष्णा रिसोर्ट में मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विजय मंडलोई, हेमंत भट्ट, घनश्याम दास मित्तल, सुश्री चंद्रप्रभा ठाकुर, अशोक सक्सेना, सुरेश रघुवंशी, राजेंद्र दुबे, जयप्रकाश अग्रवाल, सुरेंद्र तोमर, मदन सिंह राजपूत आदि अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे। अंत में मंच परिवार के दो सदस्यों के परिजनों के असामयिक निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।