1646 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 40 करोड़ 19 लाख की राशि वितरित

नर्मदापुरम। गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन नर्मदा महाविद्यालय में किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम मोहिनी शर्मा, जिला महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र कैलाश माल, प्राचार्य पॉलीटेक्निक आरआर चंद्राकर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रमेश हिले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन आरती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में 5 नवंबर 2022 से अभी तक विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित 1646 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करन 40 करोड़ 19 लाख की राशि वितरित की। उज्जैन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना।

हितग्राहियों ने बताई अपनी सफलता की कहानी

कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित जिले की विनीता प्रजापति ने बताया कि आजीविका मिशन शहरी के सहयोग से योजना के तहत उनके कुबेर समूह को 1.5 लाख की ऋण प्राप्त हुआ है। उनका समूह डोने की मशीन, कैरी बैग, वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य कर रही हैं। दीपक कुमार चौरे ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 18 लाख रुपए का लोन मिला है, जिससे डंपर वाहन खरीदा है और अन्य 3 लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है। सौरभ चौधरी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 49 लाख का लोन मिला हैं। वे मिठाई और नमकीन निर्माण का व्यवसाय करेंगे। शैलेश मालवीय ने बताया कि वे पहले टायर कंपनी में मैनेजर थे।

उन्होंने कुछ नया करने की सोची और खुद की एलाइनमेंट बैलेंसिंग और कार वाशिंग का कारोबार शुरू किया। जिसमें उन्होंने दो लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है। तारा अहिरवार ने बताया कि उन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 4.90 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है जिससे वह बैग निर्माण कर कार्य करेंगे। रणजीत ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 42.47 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है जिससे वह फर्नीचर निर्माण का कार्य कर रहे हैं।

1313 बेरोजगारों को मिला रोजगार

जिले में 5 नवंबर से अभी तक रोजगार कार्यालय द्वारा 434, मध्यप्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 257, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 185, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय द्वारा 384, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय द्वारा 53 इस प्रकार कुल 1313 बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया गया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!