इटारसी। सरगम म्यूजिक कॉलेज व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 31 जुलाई की शाम 8 बजे से एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम में नर्मदापुरम सहित प्रदेश के अन्य जिलों के गायक भी मोहम्मद रफी के गीतों की प्रस्तुति देंगे।
सरगम म्यूजिक कॉलेज के संचालक संगीतकार जितेन्द्र राजवंशी ने बताया कि 1994 से शुरू किए इस संगीतमय कार्यक्रम में इस वर्ष रफी साहब के साथ साथ किशोर कुमार, मुकेश व लता मंगेशकर को भी स्वरांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लाइव ऑर्केस्ट्रा व कराओके ट्रेक द्वारा मनोरंजक बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में भोपाल, विदिशा, हरदा, पिपरिया, नर्मदापुरम, बैतूल सहित अन्य शहरों के कलाकार अपनी कला का रंग बिखेरेंगे। जिला कलाकार संघ के पदाधिकारियों ने सभी संगीत प्रेमियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।