इटारसी। मानसरोवर साहित्य समिति वसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को कविता की एक शाम समारोह का आयोजन करेगी। समारोह में युवा प्रवर्तक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह कतरा का भी विमोचन किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक तथा साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर के संपादक विनोद कुशवाहा ने बताया कि फिल्म एवं टी वी सीरियल्स अभिनेता नीलेश मालवीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि वसंत पंचमी पर आयोजित की जाने वाली कविता की एक शाम मानसरोवर साहित्य समिति का परम्परागत आयोजन है।