मोटे अनाज से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगी, सांसद शामिल हुए

Rohit Nage

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में इस वर्ष को उत्सवीय वर्ष के रूप में मनाने के उद्देश्य से आज संसद भवन में आयोजित सहभोज में मोटे अनाज युक्त जैसे ज्वार, बाजरा आदि पोषक अनाज से बने व्यंजन परोसे गए और तत्संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित केन्द्रीय मंत्री और सांसदों के साथ होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!