इटारसी। शहर के नाला मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र कुमार पिता कुंजीलाल यादव की कार का कांच अज्ञात ने 12 मई की रात ईंट मारकर कई जगह से तोड़ दिया है। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी है।
पुलिस को दिये आवेदन में सुरेन्द्र कुमार यादव पिता कुंजी लाल यादव, निवासी वार्ड नंबर 22, नाला मोहल्ला इटारसी ने बताया कि बीती रात 12 मई को रात लगभग 2 से सुबह 4 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी टवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी 05 बीए 1500 का कांच तोड़ दिया। गाड़ी उनके घर के पास ही हमेशा खड़ी रहती है। जब आज सुबह 13 मई को उठकर गाडी को देखा तो कांच फूटा मिला, साथ ही 6 जगह ईंट के निशान और ईंट भी पड़ी मिली। उन्होंने आशंका जतायी है कि यह घटना जान बूझकर की गई है। पुलिस से निवेदन किया है कि घटना जांच कर उचित कारवाही करें।