इटारसी। विगत् दिनों ‘कोणार्क’ के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्ध साहित्यकारों एवं प्रतिष्ठित पत्रकारों की गरिमाममय उपस्थिति में “अनाहत” के प्रधान संपादक विनोद कुशवाहा ने ‘ राष्ट्रीय कवि मंच ‘ के प्रदेश अध्यक्ष तथा शासकीय महाविद्यालय, खरगोन के प्राचार्य, अंतर्राष्ट्रीय कवि, वरिष्ठ साहित्यकार ठाकुर शंभू सिंह मनहर को “अनाहत” का नवीनतम अंक भेंट किया। इस अवसर पर ‘स्पिक मैके’ के समन्वयक सुनील वाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण गांधी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।