इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम चांदकिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 71 में सहायिका भारती उइके की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं निर्धारित समय पर केंद्र पर उपस्थित न होने की शिकायतें ग्रामवासियों द्वारा की गई थीं।
शिकायतों की जांच एवं सत्यापन के बाद यह पाया गया कि सहायिका भारती उइके अपने कर्तव्यों का उचित पालन नहीं कर रही थीं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास केसला द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर एसडीएम टी. प्रतीक राव द्वारा उनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। किसी भी केन्द्र पर भविष्य में इस प्रकार की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।