इटारसी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे

जिले की 20 कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति का किया विरोध
इटारसी।
यहां रेस्ट हाउस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिले की 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 15 मार्च से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर हैं। प्रदर्शन में शामिल जिले की आंगनवाड़ी कार्यकताओं पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। 20 कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त की गई हैं। उन पर यह कार्रवाई काम में लापरवाही और लगातार अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने की है। 5 ग्राम रोजगार सहायक को भी टर्मिनेट किया गया है।

इस कार्रवाई से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश है। शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने इटारसी के रेस्ट हाउस में आक्रोश व्यक्त किया। आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ पर्यवेक्षक संघ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले यह हड़ताल की। इस अवसर पर प्रमिला यादव, रश्मि तोमर, चांद बी, राधा मालवीय, रजिया खान, परवीन, रश्मि यादव, पूजा सहित अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया।

इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा हुई समाप्त

इटारसी परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 8 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला दिवेदी एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 22 की शमा परवीन, सिवनीमालवा परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 8 की सविता झरनिया, आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 13 की अफरोज कुरैशी, माखननगर परियोजना अंतर्गत ग्राम आंचलखेडा के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता भलावी, केंद्र क्रमांक 3 की श्यामवती खापरे, केंद्र क्रमांक 1 की सागर यादव, केंद्र क्रमांक 4 की मीना तिवारी ग्राम सुआखेड़ी अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 की बबीता कहार पर एक्शन लिया है।

केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता रजनी कहार आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम बिकोरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्मदा राजपूत, ग्राम पनवास के आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकत्र्ता अंजू तोमर, आंगनवाड़ी केंद्र बछवाड़ा की रूपा अहिरवार, ग्राम बछवाड़ा के ही केंद्र क्रमांक 2 कि ज्योति भार्गव, केंद्र क्रमांक 3 की सुनीता मीणा, बछवाड़ा मिनी परियोजना की कार्यकत्र्ता फूलवती अहिरवार, आंगनवाड़ी केंद्र आमरखेड़ी की त्रिवेणी मीणा एवं आंगनवाड़ी केंद्र रजौन की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया बैरागी तथा सोहागपुर परियोजना अंतर्गत ग्राम शोभापुर के आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता गीता नामदेव एवं पुष्पा विश्वकर्मा की सेवा समाप्त की गई हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: