इटारसी। ईश्वर सभागृह न्यास कॉलोनी इटारसी में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ललित डहरिया की उपस्थिति में किया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के संपूर्ण शारीरिक विकास की निगरानी की वैज्ञानिक पद्धतियों से परिचित कराना था। प्रशिक्षण में सेक्टर पर्यवेक्षक एवं पोषण अभियान समन्वयक ने बच्चों के वजन और ऊंचाई मापन की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि बच्चों के माप के दौरान किस प्रकार से मानक उपकरणों जैसे स्टेडिओमीटर, इंफेंटोमीटर, साल्टर मशीन का उपयोग किया जाए और प्रत्येक बच्चे के आंकड़ों को सटीक रूप से दर्ज किया जाए।
पोषण ट्रैकर एप की कार्यप्रणाली का अभ्यास भी कराया। प्रशिक्षकों, सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं पोषण अभियान समन्वयक ने कुपोषण से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंडों जैसे वजन,ऊंचाई अनुपात, मिड अपर आर्म सर्कमफरेंस और अन्य संकेतकों की पहचान एवं रिपोर्टिंग के तरीकों पर विशेष बल देते हुए सही स्क्रीनिंग एवं पोषण ट्रैकर में भी सही की समझाइश दी।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
इस प्रशिक्षण के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण भी किया गया। सत्र में बालिकाओं के सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संवर्धन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही पोषण सुधार और बालिका सशक्तिकरण की असली अग्रदूत हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त यह ज्ञान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हर बच्चे और हर बेटी के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तवार, श्रीमती रेखा चौरे, श्रीमती राखी मौर्य तथा पोषण अभियान विकासखंड समन्वयक सुश्री हिना खान ने प्रशिक्षण दिया।