दिग्विजय के बयान से नाराज सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्रों ने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर (Sarswati Shishu Mandir) की शिक्षा व छात्रों के विषय में अनर्गल और ओछी बातें कही गई हैं। एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र नफरत सीख कर दंगा करते हैं।
सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र और विद्यालय व संस्था से जुड़े लोगों द्वारा राष्ट्रवादी विचारों और संस्कारों से पल्लवित छात्र-छात्राओं के विषय में दिये गये इस घटिया बयान से आहत होकर राष्ट्रहित में दिग्विजय सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुये थाना प्रभारी इटारसी को एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देते समय पूर्व छात्र सौरभ दुबे, भूपेंद्र विश्वकर्मा, कुलदीप रघुवंशी, सौरभ मेहरा, प्रतीक शुक्ला, आलोक चौधरी, घनश्याम तिवारी, बेअंत सिंह नगर के राष्ट्रवादी युवा हरप्रीत छाबड़ा, राकेश जाधव, पार्थ राजपूत, मनजीत कलोसिया, राहुल चौरे, शुभम ठाकुर, रोहित वेषकर, दीक्षान्स सुरजिया, शुभम गौर, रोहित साल्वे, करण बरगले, गौरव जायसवाल एवं संस्था प्राचार्य नर्मदाप्रसाद मालवीय, योगेश शुक्ल, बृजमोहन सोलंकी सहित अन्य पूर्व छात्र, संस्था सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!