वार्ड नंबर 14 में सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से नाराज पार्षद ने ठेका निरस्त करने की मांग की

Post by: Rohit Nage

Angered by the road construction not starting in Ward No. 14, the councilor demanded cancellation of the contract.

इटारसी। डेढ़ वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 14 राजीव नगर बस्ती न्यास कॉलोनी में सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी। बावजूद इसके ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। सड़क निर्माण का टेंडर प्रवीण अग्रवाल ठेकेदार को दिया है। डेढ़ वर्ष टेंडर होने के बाद भी मिलने के बाद भी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।

सड़क निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज वार्ड पार्षद संजय ठाकुर ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को एक ज्ञापन देकर ज्ञापन में मांग की है कि उक्त ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दूसरे ठेकेदार को सड़क का टेंडर दिया जाए ताकि समय पर सड़क का निर्माण हो सके और क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके।

error: Content is protected !!