- – भोपाल तिराहे, ओवर ब्रिज से 53 पशुओं को पकड़ा, किया नगर सीमा से बाहर
- – हाका दल ने पशु पालकों पर किया जुर्माना, अंधेरे में नगर सीमा में आते हैं मवेशी
नर्मदापुरम। नगरपालिका के हाका दल द्वारा आवारा मवेशियों के रेस्क्यू का अभियान चलाया जा रहा है। नगर के चौक चौराहों और गली मोहल्लों में आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़कर गोशाला छोड़ा जा रहा है। नगरपालिका के हाका दल द्वारा आज लापरवाह दो पशु पालकों के विरुद्ध 500-500 रुपए जुर्माने की कर्रवाई की गई।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर हाका दल द्वारा लगातार आवारा पशुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से रात के अंधेरे में पशु नगर सीमा में प्रवेश करते हैं इससे नगर में आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ जाती है।
हमारी टीम द्वारा इटारसी रोड पर नहर के पास, हरदा रोड पंखी के पास और माखननगर रोड पवारखेड़ा वायपास रोड पर नाकाबंदी की जा रही है। जहां से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पशुओं को रोका जा सके। गुरुवार को भोपाल तिराहे, रसूलिया और ओवर ब्रिज से करीब 53 पशुओं को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया गया। लापरवाह दो पशु पालकों को पर 500-500 रुपए का जुर्माना किया गया है।