इटारसी। आज शाम इटारसी-छिवकी प्रयागराज पैसेंजर (Itarsi-Chivki Prayagraj Passenger) के सामने एक जानवर आकर इंजन में फंस गया जिसस इंजन का प्रेशर पाइप फटा और ट्रेन वहीं खड़ी हो गयी। इस ट्रेन के पीछे ही अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) को रवाना किया था, जिसे गुर्रा और सनखेड़ा के बीच ही रोकना पड़ा। यह घटना किलोमीटर नंबर 746-24 के बीच हुई। अमरकंटक एक्सप्रेस को वापस लाकर दूसरा इंजन भेजा। इस हादसे से अमरकंटक एक्सप्रेस को करीब पौने घंटे देरी से रवाना किया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम को 01117 इटारसी-छिवकी प्रयागराज पैंसेजर के सामने एक जानवर आकर इंजन के अंदर फंस गया। घटना में इंजन का प्रेशर पाइप फट गया और ट्रेन ट्रेक पर ही खड़ी हो गई। इस ट्रेन के बाद जबलपुर के लिए रवाना की गई अमरकंटक एक्सप्रेस को भी गुर्रा-सनखेड़ा के बीच ट्रेक पर रोकना पड़ा। रेल अधिकारियों के अनुसार शाम को 7:05 मिनट पर अमरकंटक एक्सप्रेस को रवाना किया था, लेकिन इंजन फेल होने से दोनों ट्रेनें एक ही रूट पर फंसी थी। फिर अमरकंटक एक्सप्रेस को रोलबेक कर वापस इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर लाया गया। इस के बाद पीछे से धक्का लगाने दूसरा इंजन शाम सवा सात बजे रवाना किया। मौके पर करीब आधे घंटे अमरकंटक एक्सप्रेस खड़ी रही, वहीं करीब एक घंटे से ज्यादा पैंसेजर ट्रेन को रोकना पड़ा। पैंसेजर ट्रेन आगे चलने के बाद करीब 45 मिनट की देरी से अमरकंटक एक्सप्रेस को चलाया गया। हादसे की वजह से दोनों ट्रेनों में सवार यात्री जंगल में फंसे रहे। पता चला है कि तेज रफ्तार से जा रही पैंसेजर ट्रेन के सामने एक बड़ा मवेशी आकर कट गया और उसका शरीर इंजन के अंदर चला गया, जिससे इंजन के पाइप फट गए थे। परिचालन, इंजीनियरिंग और कैरिज एंड वैगन विभाग की मदद से ऑपरेशन चलाया गया और हालात को दुरुस्त किया।