पिकअप में ठूंसकर ले जाये जा रहे जानवर छुड़ाये, एक की मौत
इटारसी। थाना तवानगर पुलिस ने एक पिकअप वाहन में ठूंसकर ले जाए जा रहे आधा दर्जन पशुओं को छुड़ाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये वाहन में पशुओं को भरकर जंगल के रास्ते ले जा रहे थे। इनको जंगल में चौरासी बाबा के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09, जी.जी. 6197 से आधा दर्जन बैलों को वाहन में ठूंसकर और रस्से से पैर व मुंह बांधकर कत्लखाने महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। कृषि उपयोगी बैलों के परिवहन की सूचना मिलने पर उनको जब्त किया, जिसमें से एक बैल मृत मिला और पांच जीवित थे। इस मामले में कैलाश पिता देयोसिंह बंजारा 40 वर्ष निवासी गड़ा थाना चिचोली, जिला बैतूल और आशीष पिता मुकेश यादव 19 वर्ष निवासी ग्राम गुजरवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 4,6,9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।