इंदौर में बदमाशों को सबक सिखाने वाली अंजलि को सम्मानित 

इंदौर में बदमाशों को सबक सिखाने वाली अंजलि को सम्मानित 

इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन जिला (Teachers Welfare Organization District) शाखा होशंगाबाद ने शहर में उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन करने वाली महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल समाज भवन वर्मा कॉलोनी में किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ज्ञानेंद्रनाथ पांडे (Dr. Gyanendra Nath Pandey, Chief Guest), जगदीश मालवीय, राकेश जाधव, विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रप्रभा ठाकुर, अरुण महालहा मंचासीन हुए। अध्यक्षता एनपी चिमानिया ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम एमबीबीएस फायनल इयर की छात्रा अंजलि महालहा को सम्मानित किया। इस छात्रा ने इंदौर में बाईक पर सवार असामाजिक तत्वों   द्वारा फोन छीन कर भागने की कोशिश करने पर, बदमाशों को बाइक से गिराकर उनसे दो चार हाथ किया एवं घायल होने के बाद भी मोबाइल छुड़ाने का साहस किया। अंजलि ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को सीख देते हुए कहा कि कभी भी रास्ते पर चलते समय मोबाइल पर बात नहीं करना चाहिए। जो गलती मैंने की उसे आप लोगों को नहीं करना है। कार्यक्रम में उषा चिमानिया, सुशीला रावत, उषा कश्यप, शकुंतला आचार्य, सुशीला सोनी, अर्चना दुबे, अंजना श्रीवास्तव, चित्रा टिकारिया, कुमुद राठौर, स्मिता जकातदार, अरुण गौर, मृदुला चौधरी, मीरा साहू, आशा पटेल, गुलाब साहू, अनिता राठौर, संगीता शर्मा, शोभना तिवारी को सम्मानित किया गया। अनिता राठौर, संगीता शर्मा एवं राम आशीष पांडे ने अपने मधुर गीतों से वातावरण को ऊर्जावान एवं उत्साह पूर्ण कर दिया। उद्बबोधन रामचरण नामदेव, सुरेश चिमानिया ने किया। संचालन राजकुमार दुबे एवं आभार राजेंद्र दुबे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीपी दीक्षित, अशोक मालवीय, सुरेंद्र सिंह तोमर, अनिल बस्तवार, कमलेश शर्मा, मनोहर गुजरे, सुनील दुबे, संतोष भारद्वाज, संतोष गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!