इटारसी। आज 4 जुलाई को दोपहर अंजुमन हाल में अंजुमन कमेटी की बैठक में अंजुमन स्कूल को लेकर चर्चा हुई। इस संबंध में उपस्थित लोगों ने स्कूल में सुधार एवं छात्र-छात्राओं को सुविधा मुहैया कराने जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। बैठक में कई लोगों के सुझाव आये कि अंजुमन स्कूल में एक पुस्तकालय प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर अंजुमन स्कूल में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर र कमेटी के सदर मो. अयूब खान, नायब सदर जाफर सिद्दीकी, सचिव रईस कुरैशी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक खान, अब्दुल रशीद कुरैशी, महबूब खान, शेख जावेद के अतिरिक्त जामा मस्जिद के सदर शकील अहमद, जमील खान, सफीक खान, याकूब खान, साजिद मलिक, शेख सलाम, आसिफ खान, इमरान राजा, मोहम्मद कैफ, इदरीश खान, शाहिद खान आदि अनेक लोग सम्मिलित रहे हुए।