अनमोल एप का कार्य टैब से नहीं कंप्यूटर से हो

अनमोल एप का कार्य टैब से नहीं कंप्यूटर से हो

– एएनएम संघ ने सौंपा ज्ञापन
– तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है एएनएम को
सोहागपुर राजेश शुक्ला। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले एएनएम संवर्ग कर्मचारियों ने शुक्रवार को अनमोल एप के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर को गए सौंपे गए ज्ञापन में एएनएम संवर्ग की ओर से लिखा गया है कि अनमोल एप के संचालन में कई समस्याएं आ रही हैं। जिसकी वजह से एएनएम को मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है साथ ही तकनीकी परेशानियों का खामियाजा आर्थिक रूप से भुगतना पड़ रहा है।

संघ की ओर से मांग की गई है कि अनमोल एप का कार्य टैब के बजाय कंप्यूटर से कराया जाए तो सुविधाजनक होगा। यदि संघ की मांगे नहीं मानी जाती है तो समस्त बहुउद्देशीय एएनएम अपने टैब जमा करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में बहुउद्देशीय कार्यकर्ता निर्मला मेहरा, रुकमणी गढ़वाल, किरण यादव, सरोज गढ़वाल, रामेति ठाकुर, सरिता राज, रंजीता वैष्णव, रीमा मौर्य, रानी मेहरा, रचना द्विवेदी, ज्योति पटेल, रंजना आदि शामिल है।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!