अनमोल पोपटानी ने किया समाज का नाम रोशन

अनमोल पोपटानी ने किया समाज का नाम रोशन

इटारसी। सिंधी समाज का एक और बेटे ने सीए बनकर न सिर्फ समाज का बल्कि नगर का नाम रोशन किया है। भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि समाज के अनमोल पोपटानी ने सीए के परीक्षा उत्तीण कर ली है। उनकी इस सफलता पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने उसे आशीर्वाद और युवा तथा मित्रों ने बधाई दी है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!