इटारसी। विकास खंड केसला महिला बाल विकास विभाग की मंगल दिवस योजना अंतर्गत आज मंगलवार को आंगन वाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन मंगल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बच्चों के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान के उद्देश्य से ‘छह माह उपरान्त ऊपरी आहार की शुरूआत’ क्यों जरूरी है, विषय पर पर्यवेक्षक सुश्री वंदना ने आगनवाड़ी केंद्र कासदाखुर्द 139 में शिशुवती, गर्भवती एवं ग्राम की अन्य महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया। केंद्र पर VHSND कार्यक्रम के आयोजन के अन्तर्गत टीकाकरण, पोषण परामर्श टेक होम राशन वितरण हुआ।
इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला कासदे, शांति चौहान, एएनए प्रीति पंद्रे, आशा कार्यकर्ता माया दामले उपस्थित रहीं। सहायिका श्रीमती पार्वती ने सभी कार्यों में सहयोग किया।