अन्नपूर्णा जयंती पर अपनी रसोई में करें इस देवी की पूजा, नही होगी अन्न की कमी

अन्नपूर्णा जयंती पर अपनी रसोई में करें इस देवी की पूजा, नही होगी अन्न की कमी

इटारसी। शनिवार को अन्नपूर्णा जयंती (Annapurna jayanti 2021) मनाई जाएगी। बता दें कि हिंदू धर्म में मां अन्नपूर्णा को संसार का भरण पोषण करने वाली शक्ति माना जाता है। हिंदु धर्म को मानने वाले लोगो के घर में रसोई में देवी अन्नपूर्णा की तस्वीर जरूर लगी होती है। कहा जाता है इनकी कृपा से घर में बरकत बनी रहती है। अगहन माह (Aghan Maah) की पूर्णिमा पर इनकी पूजा का विधान है।

मां पार्वती का रूप हैं यह
मां अन्नपूर्णा भी आदिशक्ति मां पार्वती का ही रूप हैं। इन्हें अन्नदा व शाकुम्भरी भी कहते हैं। मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्ति के लिए उनकी सच्चे मन से आराधना करने से कभी अन्न की कमी नहीं होती है।

अन्नपूर्णा जयंती पर ऐसें करे पूजा
1. सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद साफ कपड़े पहनें।
2. पूरे घर और रसोई, चूल्हे की अच्छे से साफ-सफाई करें और गंगाजल छिडक़कर शुद्ध करें।
3. खाना पकाने के चूल्हे पर हल्दी, कुमकुम, चावल पुष्प अर्पित करें। धूप दीप प्रज्वलित करें
4. अन्नपूर्णा जयंती पर रसोई घर में माता अन्नपूर्णा का एक चित्र जरूर लगाएं व श्रद्धा से पूजा करें।

यह है इनकी कथा
इस कथा के अनुसार एक बार काशी में अकाल पड़ा था और लोग भूख से व्याकुल थे। तब भगवान शिव (Bhagwan shiv) ने लोगों का पेट भरने के लिए मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी। मां ने भिक्षा के साथ-साथ भगवान शिव को यह वचन भी दिया कि काशी में कभी भी कोई भूखा नहीं सोएगा। यह भी कहा जाता है कि काशी में आने वाले हर किसी को मां के ही आशीर्वाद से अन्न प्राप्त होता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!