श्रद्धांजलि सभा में घोषणा, साहू परिवार देगा समाज को 11 हजार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज गुरुवार को इटारसी (Itarsi) नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक साहू (Ashok Sahu) की श्रद्धांजलि सभा त्रिशला नंदन गार्डन (Trishala Nandan Garden) में हुई। सभा में शहर के गणमान्य नागरिकों, राजनीतिक वर्ग, चिकित्सा वर्ग, व्यापारी वर्ग के साथ ही साहू समाज के जिला अध्यक्ष विक्रांत बड़कुल (Vikrant Badkul), मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के मुख्य सलाहकार एडवोकेट रमेश के साहू (Advocate Ramesh K Sahu), महेंद्र साहू (Mahendra Sahu), रमेश साहू सलोनी, मनोहर साहू (Manohar Sahu), भोलाराम साहू (Bholaram Sahu), संजय साहू (Sanjay Sahu) सहित अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर साहू परिवार द्वारा रसोई न कर परिवारिक रूप से करने पर मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा आभार पत्र दिया गया। साहू परिवार से उनकी बेटी आकांक्षा (Akanksha) ने साहू समाज इटारसी को 11000 रुपए की राशि समाज समाज भवन निर्माण हेतु देने को कहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!