श्रद्धांजलि सभा में धर्मशाला कक्ष का निर्माण की घोषणा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चोरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर प्रांगण में सर्व सुविधा के लिए एक सामुदायिक कक्ष का निर्माण ग्राम रैसलपुर के मलैया परिवार द्वारा अपनी मां राम भाई मलैया की स्मृति में करेगा। यह संकल्प आज उनकी सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा में लिया।
उल्लेखनीय है कि चोरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राममोहन मलैया की मां का निधन 1 जनवरी को हो गया था जिनकी तेरहवीं पर मलैया परिवार ने मृत्यु भोज न करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, पूर्व सभापति जिला पंचायत चंद्र गोपाल मलैया, कुर्मी क्षत्रिय समाज अध्यक्ष चंचल पटेल, सरदार पटेल समिति अध्यक्ष सुरेश जमानिया, रेवांचल कुर्मी समाज के मोहन गौर, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। संचालक साहित्यकार ब्रजकिशोर पटेल ने चोरिया कुर्मी समाज धर्मशाला मंगलवारा घाट होशंगाबाद में सर्वजन सुविधा के लिए एक सामुदायिक कक्ष निर्माण की घोषणा एवं संकल्प शोक संतप्त मलैया परिवार की ओर से किया। धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर समिति अध्यक्ष शिव शंकर झरिया ने इसके लिए मलैया परिवार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!