सरस्वती स्कूल में मना वार्षिक उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम हुए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी द्वारा संचालित विद्याभारती के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल मालवीयगंज का वर्षिक उत्सव ‘उमंगोत्सव’ आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुंदर, मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सामाजिक सरोकार को लेकर नाटिका एवं मल्लखंभ का भी प्रदर्शन किया गया।

अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी टी. प्रतीक राव ने की। अतिथि स्वरूप नगर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी विष्णु शंकर पांडेय तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक एवं पूर्व छात्र विनीता चोलकर उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन एवं विद्यालय प्रतिवेदन सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में समिति सदस्य कमलकिशोर पाटीदार, नरेंद्र विश्वकर्मा, समस्त अभिभावक, विद्यालय प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, पूर्व छात्र, पत्रकार गण एवं छात्र-छात्रायें सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!