इटारसी। महर्षि दयानंद,गुरुकुल आश्रम, तिलक सिंदूर मार्ग, ग्राम जमानी के वार्षिक उत्सव के अंतर्गत 3,4 एवं 5 मार्च को तीन दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ का आयोजन होगा।
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रवचनकर्ता मुनि सत्यजीत सामवेद पर प्रवचन देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा रहेंगे। प्रथम दिन 3 मार्च को प्रात: 7:30 बजे यज्ञ का शुभारंभ होगा। शाम 4:30 बजे से शोभायात्रा, यज्ञ प्रवचन एवं उपदेश 4 मार्च को प्रात: 7:30 बजे से तथा पूर्णाहुति एवं भंडारा 5 मार्च को दोपहर 12 बजे होगा।
कार्यक्रम में परोपकारिणी सभा अधिष्ठाता वानप्रस्त साधक आश्रम रोजड़ गुजरात के मुनि सत्यजीत प्रवचनकर्ता रहेंगे तथा पं. भूपेन्द्र, पं. लेखराज परोपकारिणी सभा अजमेर भजनोपदेशक रहेंगे।