24 घंटे के अंदर पिस्टल सहित एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर पिस्टल सहित एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ के बाद उससे एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरुकरन सिंह के मागदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पराग सैनी के निर्देशन में थाना देहात की टीम को पिस्टल सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

थाना देहात द्वारा 28 मई 23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर राघव नगर रोड किनारे रसूलिया नर्मदापुरम से आरोपी विक्रांत तोमर उर्फ विक्की पिता विनोद तोमर उम्र 22 साल निवासी ग्राम बम्होरी हाल राघव नगर रसूलिया को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसकी तलाशी पर आरोपी व्रिकांत तोमर के पास एक देशी पिस्टल मिली।

आरोपी के पास लायसेंस न होने पर से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना देहात पर आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी से एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में एएसआई रामगोपाल उइके, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, नवीन दुबे, आरक्षक बृजेश, दीपक लोधी, दीपाली ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: