इटारसी। किराना व्यापार महासंघ और एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन आफ इटारसी (FMCG Distributors Association Of Itarsi) ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन देकर बाजार का समय बढ़ाने की मांग की है। अभी तक शहर का बाजार शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। व्यापारी संघों की मांग है कि बाजार का समय 7 बजे तक किया जाए।
आज दोपहर में अनुविभागीय मदन सिंह रघुवंशी (Madan singh Raghuvanshi ) को रेस्ट हाउस में दिए ज्ञापन में दोनों संगठनों ने क्या आप बाजार का समय बढ़ाने की मांग की है इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष गोविंद बांगड़, सचिव प्रमेश सिंघवी, गोविंद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल (पिंटू), राजेश साहू, दीपक जीवन लाल अग्रवाल, रजत खंडेलवाल उपस्थित थे।