कोरोना मरीजों और परिजनों के लिए एक और रसोई प्रारंभ होगी

इटारसी। कोरोना से पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक और सामुदायिक रसोई बहुत जल्द प्रारंभ हो रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज और उनके परिजनों के लिए सामुदायिक रसोई प्रारंभ कर रहे हैं। इसके माध्यम से मरीजों को निशुल्क और उनके परिजनों को ₹5 में नाश्ता और ₹10 में भोजन दिया जाएगा। उनका मानना है कि कोरोनावायरस मरीज और उनके परिजन सिर्फ भोजन नहीं पका पाने की दिक्कत से गुजरते हैं, अतः उन्हें अत्यंत न्यूनतम शुल्क लेकर और नाश्ता हम पहुंचाएंगे ताकि वे अपना आत्मसम्मान भी बरकरार रख सकेंं। बहुत से ऐसे परिवार हैं जो निशुल्क खानपान ग्रहण नहीं करते हैं और वह अपनी पीड़ा किसी से बता भी नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह रसोई बेहद कारगर साबित होगी।

ऐसा है सामुदायिक रसोई का कंसेप्ट

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि  हम नागरिकों के सहयोग से  इसे संचालित करेंगे  और सहयोग भी नगद राशि के रूप में ना होकर  सामग्री के रूप में लिया जाएगा। जो लोग  स्वेच्छा से  सहयोग के रूप में सब्जी, आटा, दाल, चावल, तेल देंगे तो लगातार सेवा कार्य चलता रहेगा। किसी भी प्रकार की नगद राशि नही लेंगे। जो लोग सहयोग करना चाहते हैं वे मनीष ठाकुर और सोनू मल्होत्रा से संपर्क कर सकते हैं या 9425372990 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस रसोई के पहलेे भी कोरोनावायरस के परिजनों के लिए इस तरह की एक रसोई पहले सेे ही सचखंड लंगर सेवा समिति द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें सुखजिंदर सिंह बिंद्रा पवन बोहरा और जोगिंदर सिंह अपने साथियों के साथ सेवा दे रहेे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!