सड़क की दुर्दशा का शिकार हुआ एक और रेल कर्मी

Post by: Rohit Nage

लोकोशेड में कार्यरत मिलन कुमार दुर्घटना में घायल
इटारसी।
रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ ही रेलवे कर्मचारियों के परिजनों की वर्षों की मांग नयायार्ड रोड निर्माण में हो रही देरी अब कर्मचारियों के लिए घातक साबित हो रही है। आज भी एक कर्मचारी खराब रोड और गड्ढों की वजह से गिरकर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार कर्मचारी को गंभीर चोट आयी हैं। नयायार्ड रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना के विषय में वहां रहने वालों ने बताया है कि खराब रोड और गड्ढों की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरी है।

इधर जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने बताया कि 3:30 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रोड के टेंडर आज शाम खुलेंगे। चार लोगों की कमेटी में जाने के बाद वर्क आर्डर जारी होगा। श्री तिवारी ने कहा कि फरवरी के अंत तक काम प्रारंभ हो जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!