इटारसी। युवा कांग्रेस (Youth Congress) के राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention) में प्रवक्ता गुफरान अंसारी (Gufran Ansari) देश के 20 प्रवक्ताओं के साथ सम्मानित हुए हैं। अधिवेशन बैंगलूरू (Bangalore) में आयोजित किया गया था।
बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम बैंगलोर में 26, 27,28 जुलाई को आयोजित था। युवा कांग्रेस द्वारा देशभर के सैंकड़ो प्रदेश प्रवक्ताओं में 20 प्रवक्ताओं के साथ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व गुफरान अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा (Alka Lamba), कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु (Krishna Allavaru) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीव्ही (Srinivas BV) ने सभी चुने हुए प्रवक्ताओं को सम्मानित किया।