अंतिम वर्ष परीक्षा की ओपन बुक पद्धति से आयोजित उत्तर-पुस्तिका जमा होना शुरू

अंतिम वर्ष परीक्षा की ओपन बुक पद्धति से आयोजित उत्तर-पुस्तिका जमा होना शुरू

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जमा होना शुरू हो गई हैं।

प्राचार्य, डॉ. आरएस मेहरा ने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत एवं सामाजिक दूरी को बनाये रखने हेतु छात्राओं की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं का थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइजर, कक्ष सेनेटाइजर एवं जो छात्राएं मास्क लगाकर आ रही हैंं, उन्हें महाविद्यालय द्वारा मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। महाविद्यालय में वर्तमान में छात्राओंं एवं समस्त स्टाफ हेतु पांच आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन उपलब्ध है।
डॉ. संजय आर्य ने बताया की स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष परीक्षा की ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के लिए नियमित, स्वाध्यायी, पूरक, भूतपूर्व छात्र के लिए वार्षिक पद्धति अनुसार अंतिम वर्ष में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी (गृह विज्ञान), बीए मैनेजमेंट, बीबीए, बीएससी ऑनर्स के लिये वार्षिक पद्धति परीक्षा में छत्राओं के लिए परीक्षा ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिका आज से जमा हो रही हैंं।
बीए के छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर- पुस्तिका आज 18 एवं कल 19 जूूून, बीकॉम, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर- पुस्तिका 21 एवं 22 जून 2021, बीएससी, बीएससी (गृह विज्ञान), बीसीए के छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर- पुस्तिका 23 एवं 24 जून 2021 तक जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संकायवार जो तिथि घोषित की गई है, यदि वो छात्रा घोषित तिथि में नहींं आ पाती हैंं तो विशेष परिस्थिति में छात्रा की उत्तर  पुस्तिका जमा कर ली जाएगी। छात्रा संग्रहण केंद्र में अपनी उत्तर-पुस्तिका जमा करने के बाद आवश्यक रूप से पावती प्राप्त कर लें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!