असामाजिक तत्वों ने किया शाला भवन में नुकसान

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। समीपस्थ ग्राम सोमलवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Higher Secondary School) में मुख्य द्वार की असामाजिक तत्वों द्वारा फर्श की टाइल्स उखाड़ दी तथा शाला भवन को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
शाला भवन के खिड़की एवं दरवाजों में लगे कांच को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शाला प्रबंधन ने छात्रों के पेयजल एवं हाथ धोने के लिए टोटी युक्त नल लगवाए थे जिन्हें भी असामाजिक तत्वों द्वारा निकाल लिया गया है। शाम होते ही असामाजिक तत्व शाला भवन में आ जाते हैं, असामाजिक तत्वों के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि यदि गांव का कोई व्यक्ति इनसे आकर बोलता है, तो गाली गलौज एवं लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं। शाला भवन के आसपास खाली मैदान में शराब की बोतल पड़ी रहती है तथा खुले हुए प्रांगण में रोज ही इन असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी कर दी जाती है।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी (In-charge Principal Ram Mohan Raghuvanshi) ने इस संबंध में बताया कि शाला प्रबंधन ने पौधरोपण कराया था। असामाजिक तत्वों ने पौधरोपण को भी नुकसान पहुंचा कर पेड़ उखाड़ दिए जाते हैं। संस्था की ओर से शीघ्र ही पुलिस प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!