अनुसूचित जाति आयोग सदस्य अहिरवार दौरा 27 को

अनुसूचित जाति आयोग सदस्य अहिरवार दौरा 27 को

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग (madhyapradesh raajy anusoochit jaati aayog) के सदस्य प्रदीप अहिरवार (Pradeep Ahirwar) जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार अहिरवार 27 फरवरी को प्रात: 8.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे होशंगाबाद आयेंगे। अहिरवार यहाँ संत शिरोपणी रविदास जयंती चल समारोह में भाग लेंगे तत्पश्चात 11:30 बजे पिपरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे पिपरिया के ग्राम हथवास में आयोजित संत शिरोमणी रविदास जयंती (Saint Shiromani Ravidas Jayanti) कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम पिपरिया में करेंगे। 28 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे पिपरिया के कपूरी ग्राम जायेंगे व यहाँ पर भी संत सिरोमणी रविदास जयंती कार्यक्रम में भाग लेगे। व शाम 5 बजे यहाँ से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!