इटारसी। शासकीय हाईस्कूल ताकू (Government High School Taku) का आज एपीसी विनोद तिवारी (APC Vinod Tiwari) ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा दसवी के बच्चों से वर्गमूल के गणित हल कराये और बच्चों के जवाब से संतुष्ट होकर डेली डायरी (Daily Diary ) एवं बच्चों की विषय वस्तु की चैक कॉपी का निरीक्षण किया।
श्री तिवारी ने लैब एवं पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य जेएल चौरे (Principal JL Chaure), डॉ. सुनंदा नागले (Dr. Sunanda Nagle), प्रमोद राय (Pramod Rai), उमेश कंथेले (Umesh Kanthale), श्रीमती अनुपमा तिवारी (Mrs. Anupama Tiwari) भी उपस्थित रहे।