इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’) अपनी माटी अपना देश (Apni Mati Apna Desh) के अंतर्गत सात्विक वीणा वादन एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं परिचय देते हुये कहा कि पंडित सलिल भट्ट (Pandit Salil Bhatt) सात्विक वीणा पर सांस्कृतिक कला को प्रस्तुत करते हैं, उनकी शैली में शास्त्रीय भारतीय रागों की प्रमाणिकता और मठाधीशों के साथ-साथ विश्व संगीत की सजावट होती है। पंडित सलिल की बाज सैली गायकी में मुखर और तंत्रकारी वाद्य प्रस्तुतियों को सिद्ध करती है। स्पिक मेके इटारसी के तत्वावधान में वीणा वादक जयपुर राजस्थान से आमंत्रित सलिल भट्ट एवं असम, डिब्रूगढ़ से तबला वादक कुअर कौशिक ने शानदार प्रस्तुति दी। वीणा और तबले की शानदार जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पंडित सलिल भट्ट ने अपनी प्रस्तुति में राग भोपाली 5 स्वरों का राग, राग किरवानी 3 स्वरों का राग आदि की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह संगीत में स्वर, लय और ताल का संगम होते ही मधुर संगीत उत्पन्न होता है उसी तरह जीवन में जब स्वर, लय और ताल का संगम होता है तो जीवन जीवंत हो उठता है। हमारी यह साधना 70 वर्षों की तपस्या का परिणाम है उसके उपरांत हम राग जीवत कर पाए। सरस्वती की वीणा बजने के साथ ही सृष्टि की चल अचल वस्तुओं का निर्माण हुआ है, इत्यादि बातों से उन्होंने अवगत कराया।
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों और प्राचार्य के सानिध्य में 75 पौधों का रोपण किया जिसमें मौलश्री, अर्जुन, स्वर्णचंपा, अशोक, कदम, मोरछली, मीठी नीम, रुद्राक्ष अपराजिता, सदा सुहागन, तेजपत्ता, इलायची, बेल पत्र आदि पौधे रोपे। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ. कनकराज, डॉ. व्हीके कृष्णा, डॉ.सुशन मनोहर डॉ. जेपी चौरे, श्रीमती सुशीला बरबड़े, डॉ.कुजूर, आशुतोष मालवीय, डॉ.दिनेश, डॉ. मनीष चौरे, श्रीमती श्रुति, श्रीमती मीरा यादव, डॉ. दुर्गेश लसगरिया, अंकिता पांडे, ज्योति चौहान, दीक्षा पटेल, दुर्गेश यादव, प्रिया मालवीय, प्रदीप दीवान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।