कोरोना से प्रभावित परिवारों को प्रेरित ने बांटी राहत सामग्री

कोरोना से प्रभावित परिवारों को प्रेरित ने बांटी राहत सामग्री

इटारसी। प्रेरित बहुउद्देशीय संस्था समिति (Motivated Multipurpose Society Committee) ने कोरोना महामारी (Corona Mahamari) से प्रभावित हुए नाला मोहल्ला के 230 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया है। संस्था ने गूंज संस्था नईदिल्ली के सहयोग से पिछले एक माह में नाला मोहल्ला सहित इटारसी के अन्य क्षेत्रों के 230 ऐसे परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की जो दैनिक मजदूरी करते, ट्रेनों में माल बेचकर अपना परिवार पालते हैं। स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर राहत सामग्री वितरण का यह कार्य संपन्न हो गया। इस कार्य में सहयोग स्वरूप, प्रेरित बाथरी, अभिनेश शुक्ला, आकाश जैन, संदीप गौर, सत्यम श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!