मस्जिद कमेटी और निवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शनिवार को वैक्सीनेशन सत्र रहेगा। इस दौरान नाला मोहल्ला क्षेत्र में मस्जिद कमेटी और सदस्यों से वैक्सीन लगवाने का निवेदन करने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ( SDM Madan Singh Raghuwanshi) पहुंचे और वैक्सीनेशन सेंटर के लिए स्थल चयन की बात भी की।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने भी लोगों को वैक्सीन की उपयोगिता बतायी और लोगों को आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने को प्ररित किया। इस दौरान मस्जिद कमेटी के मो.वशीर शाह, सदर अफसर शाह, सरपरस्त शाकिर रजा, नायब सदर इमरान शाह, सैक्रेट्री सत्तार शाह, मौलाना हफ़ीज, आरिफ शाह, शकील शाह, समीर खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!