अब दो नहीं चार डस्टबिन रखने की अपील की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका परिषद ( Nagarpalika Itarsi) इटारसी के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) की तैयारियों के तहत हर सुबह की शुरुआत स्वच्छता के साथ की गई। आज शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन मेंं गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर देने की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति से साझा की गई। इस दौरान चार डस्टबिन के उपयोग के लिए रहवासियों को जागरूक किया।
पहले डस्टबिन में गीला कचरा जैसे बचा हुआ खाना, पेड़ पौधों की पत्तियां, सब्जियों के छिलके, फल के छिलके, गोबर, राख, चाय पत्ती, किचन से बचा हुआ खाना आदि दूसरे में सूखा कचरा जैसे कागज, पन्नी, प्लास्टिक, पुष्टा, कार्ड बोर्ड, लकड़ी के टुकड़े आदि, तीसरे में हानिकारक अपशिष्ट जैसे डायपर, उपयोग किए मास्क, हेयर कैप, पीपी किट, सैनिटाइजर की खाली बोतल आदि और चौथे में घरेलू हानिकारक कचरा कीटनाशक, दवाइयों के डिब्बे, टूटी सीएफएल लाइट, थर्मामीटर, खराब बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, पेंट के डब्बे आदि रखें और चारों प्रकार के कचरे को अलग-अलग कचरा वाहन में देने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!