होशंगाबाद। संचालनालय खेल और युवा कल्याण (Sports and Youth Welfare), भोपाल द्वारा वर्ष 2021 के शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय या संचालनालय खेल और युवा कल्याण टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में अंतिम तिथि 05 जुलाई 2021 के सायं 5 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।