वयोश्रेष्ठ सम्मान के लिए आवेदन 31 मार्च तक आमंत्रित

वयोश्रेष्ठ सम्मान के लिए आवेदन 31 मार्च तक आमंत्रित

हरदा। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नईदिल्ली द्वारा वरिष्ठजनों के हितों के लिए महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान करने वाले संस्थाओं, निकायों, समाजसेवियों, अशासकीय संस्थाओं को 13 श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
उप संचालक सामाजिक न्याय हरदा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए प्रविष्ठियां/प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों, अशासकीय संस्थाओं के प्रस्ताव 20 मार्च 2021 तक निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण होशंगाबाद को प्रेषित करना सुनिश्चित करे, ताकि प्राप्त प्रस्ताव शासन को समयसीमा में प्रेषित किये जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!