भाजयुमो ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर एफआईआर दर्ज कराने थाने में दिया आवेदन

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने सोमवार शाम सिटी पुलिस कोतवाली पहुंचकर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में आवेदन दिया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कि पटेरिया द्वारा पिछले दिनों एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विरूद्ध जान से मारने का वक्तव्य देकर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उनकी हत्या के लिए उकसाने का प्रयास लोगों के बीच किया है, जो कि अत्यंत गंभीर और निदंनीय है।

इस बयान से देश में लोकशांति व वैमनस्यता फैलाने का प्रयास है। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मोर्चा प्रभारी लोकेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष केशव उर्मिल, भाजपा नगर मंत्री मनीष परदेशी, सोशल मीडिया जिला संयोजक गजेन्द्र चौहान, सह संयोजक राहुल ठाकुर, भाजयुमो कार्यालयमंत्री पीयूष दुबे, सौरभ सूर्य, समर्थ चौरसिया, भाजयुमो महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, श्रीराम सागर, हरि यादव, राजू आसरे सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!