भोपाल मंडल के 27 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

भोपाल मंडल के 27 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

इटारसी। भोपाल मंडल द्वारा भोपाल मंडल (Bhopal Division) के क्षेत्राधिकार में आने वाले 27 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (Station Ticket Booking Agent) की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो 03 अक्टूबर 2023 के 15.00 बजे से पूर्व तक स्वीकार किये जायेंगे। इन स्टेशनों में सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड़, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया पीपलखेड़ा, कुरवाई कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियां, सेमरखेड़ी शामिल हैं।

इन सभी स्टेशनों में रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा तय किये समय के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की नियुक्ति की जाएगी। चुने गए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट (Unreserved Travel Ticket), प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) एवं सीजन टिकट (Season Ticket) सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेंगे तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी जारी कर सकेंगे। इस योजना से संबंधित पूर्ण विवरण आवेदन पत्र का प्रारूप, योग्यता एवं शर्तें आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट www. wcr. indianrailways. gov.in पर जाकर सर्च कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: