अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना: नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन 31 अक्टूबर तक

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। भारत सरकार अल्प संख्यक कार्य मंत्रलाय द्वारा संचालित अल्प संख्यक प्री-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियो द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल(National Scholarship Portal) पर ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूवर तक निर्धारित की गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग होशंगाबाद ने जिले के समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालयो के प्राचार्यो से कहा है कि वे संस्था में अध्ययनरत अल्प संख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन एवं पारसी के विद्यार्थियो को तदाशय की सूचना दे और समयावधि के भीतर विद्यार्थियों से आवेदन कराना सुनिश्चित करे।

यह भी जरूरी बातें
सहायक संचालक ने कहा है कि जिस संस्था के अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियो द्वारा आवेदन किया गया है किन्तु संस्था के पास यूजर आईडी एवं पासवर्ड नही है। ऐसी शैक्षणिक संस्थाएं उनके द्वारा अधिकृत छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी की जानकारी का रजिस्ट्रेशन फार्म एनएसपी पर कर संकुल प्राचार्य से सत्यापित किया जाकर हार्डकापी एवं आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करे। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही किसी भी संस्था का केवाईसी रजिस्ट्रेशन लंबित होता है और उसके कारण कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधिक शैक्षणिक संस्था प्रमुख ध्प्राचार्य की होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!