मंदिर निर्माण की जांच के लिये एनएचएआई के अधिकारी को प्रेषित किया आवेदन

मंदिर निर्माण की जांच के लिये एनएचएआई के अधिकारी को प्रेषित किया आवेदन

केसला। मुख्य बाजार में स्थापित प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर को फोर लाइन हाईवे की सीमा में आने के कारण अलग स्थान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अनुबंधित ठेकेदार द्वारा नया मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर का निर्माण ठेकेदार के द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिये एनएचएआई के इंजीनियर के स्वीकृति भवन डिजाइन से अलग किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय जनों में आक्रोश व्याप्त है।

मंदिर निर्माण की गुणवत्ता एवं कथित आर्थिक भ्रष्टाचार के जांच के लिये श्री रामायण मंडल हनुमानधाम वेलफेयर समिति केसला एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आज मंदिर पहुंच कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रजिस्टर्ड डाक के द्वारा एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी सीवीओ नीरज कुमार, महा प्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल चंदन वत्स (सेवा निवृत),भोपाल क्षेत्र प्रबंधक अखिल प्रभु सोनी, जिला कलेक्टर नर्मदापुरम तथा एसडीएम इटारसी को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, जिला मंत्री प्रभात तिवारी, मंदिर समिति सचिव अश्वनी व्यास के हस्ताक्षर से शिकायत आवेदन भेजे गये हैं।

गौरतलब है कि श्री हनुमान के नये भवन में जिस प्रकार की अनियमितता की रही उसे एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच कराकर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही के साथ साथ आर्थिक रूप से प्राप्त राशि को भी वसूली करने मांग भी की गई है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बतरा, हरि श्रीवास, सुदेश राठौर, शुभम श्रीवास, अजय तिवारी, टेकचंद राठौर, सचिन मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, अनिलेश ठाकुर, अभिषेक मालवीय, सर्जल ठाकुर, सौरभ सोनी, रूपेश मालवीय, उत्कर्ष सोनी, सचिन राठौर, राकेश मालवीय, संजय दुबे, कमल किशोर मालवीय राजेश राठौर, विजय अग्रवाल, रितेश राठौर आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!