मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में रिक्त सेक्टर पिपरिया में 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

पिपरिया। जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना (Chief Minister Yuva Annadoot Scheme) के तहत जिले के रिक्त सेक्टर पिपरिया (Pipariya) क्रमांक 01 एवं पिपरिया क्रमांक 02 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 मई तक आमंत्रित किये गये हैं।

आवेदकों को संबंधित सेक्टर के विकासखंड का मूल निवासी, उम्र 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8 वी कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय अधिकतम 12 लाख, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैद्य लायसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता (डिफाल्टर ना हो) शासकीय सेवक और पेंशनर न हो (सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता होगी,आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो आपराधिक पृष्ठभूमि का न हो ।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन ( District Supply Controller Smt. Jyoti Jain) ने बताया कि विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल https://food.mp.gov.in  पर उपलब्ध है। आवेदन से संबंधित समस्त आवश्यक संशोधन उक्त वेबसाइट, पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार जिला कलेक्टर के पास सुरक्षित है। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला नर्मदापुरम से प्राप्त की जा सकेगी। ऑनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल https://samast.mponline.gov.in है। ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 तक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!