10 दिसम्बर तक आईटीआई (ITI) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

10 दिसम्बर तक आईटीआई (ITI) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल। प्रदेश के सरकारी (Goverment)और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Private industrial training institute) में खाली सीटों पर आवेदक 10 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा (Technical Education), कौशल विकास (Skill Development) एवं रोजगार विभाग (Employment department) द्वारा आईटीआई (ITI) में फिर से प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की गई है। आवेदक एमपी ऑनलाइन (MP Online)  पर रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार और नए कॉलेज का चयन, च्वाइस फिलिंग (Choice filling)और संस्थाओं में एडमिशन प्राथमिकता में सुधार, नये आवदेकों का रजिस्ट्रेशन आदि भी 10 दिसम्बर तक कर सकते हैं। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे जारी की जायेगी। प्रवेश की जानकारी www.dsd.mp.gov.in अथवा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!