
लाड़ली बहना योजना में सभी पात्र महिलाओं के आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन किए जाएं
– कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद केसला में आवेदन केंद्रों का किया निरीक्षण
– योजना में लापरवाही पर पंचायत सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्ट किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को दिए हैं।
गुरुवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद केसला के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर यहां लाडली बहना योजना के आवेदन केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होेंने ग्राम पंचायत जुझारपुर, जमानी एवं टांगना के आवेदन केंद्रों पर आवेदन पंजीयन की प्रगति का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदन केंद्रों में संलग्न कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र महिला आवेदन करने से वंचित ना रहे। आवेदन ऑनलाइन करने के साथ ही ईकेवाईसी कार्य भी समानांतर रूप से किया जाए। बैंकों से समन्वय कर महिला हितग्राहियों के खाते आधार से लिंक एवं डीपीटी सक्रिय करने का कार्य भी किया जाए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत टांगना में योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव श्री जसबीर सिंह यादव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। टांगना में सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत जमानी में भी आवेदन पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना में आवेदन पंजीयन एवं ईकेवाईसी कार्य में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं जनसेवा मित्र सक्रीय भूमिका निभाएं। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
नल जल योजनाओं की ली जानकारी
कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिव आदि से क्षेत्र की नल जल योजनाओं के बारे में जानकारी भी। उन्होंने ग्राम जुझारपुर में काफी लंबे समय से प्रगतिरत नल जल योजना में आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र हैंडोवर किए जाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डेहरिया, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, जनपद सीईओ केसला श्रीमती वंदना कैथल, बाल विकास परियोजना अधिकारी केसला श्री योगेश घाघरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।